Friday 20 January 2017

How to Earn through blogger - Adsense Tutorials in Hindi

अपने कभी यह नहीं सोचा होगा की आप अपने खाली समय में कुछ देर काम करके लाखो कमा सकते वो भी घर बैठे । भारत में बहुत से लोग कुछ घण्टे इन्टरनेट पर काम करके महीने के लाखो रूपए कमाते है । इनमे से एक है अमित अग्रवाल जो अपने ब्लॉग से महीने के 20 लाख से 30 लाख कमा रहे है । चलिए जानते है की कैसे करते है यह सब ।

इसके लिए हमारे पास गूगल मै अकाउंट होना चाहिए । अगर आपके पास गूगल का अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके देख सकते है कि कैसे गूगल मै अकाउंट बनाये ?

अब अपने गूगल खाते से ब्लॉगर.कॉम पर सिग्न इन  करे ।

और Create A Blog पर क्लिक कर के अपना ब्लॉग बना लीजये । घबराने की कोई बात नहीं है अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप यहाँ से सिख सकते है । Click Here -> How To Make a Blog with Blogger in Hindi

अब आप अपने इस ब्लॉग मै 5-10 दिन मे 25-30 बहतरीन सी पोस्ट कर दे, ताकि आपका ब्लॉग अच्छा और मजबूत दिखे।

इस के बाद ब्लॉगर मे Earnings पर क्लिक करे । अब आपको यहाँ पर लाल कलर का Sign Up for Adsense  बटन दिखा रहा होगा उस पर क्लिक करे ।

अब यहाँ पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन  कर ले ।

अपने ब्लॉग के कंटेंट की भाषा का चयन कर Accept Association पर क्लिक करे ।

अब Continue पर क्लिक करे।

अब आप अपने ब्लॉगर खाते मे अपने आप आ जायेंगे ।

Show ads on blog  - Yes पर क्लिक करके save setting पर क्लिक करे

कुछ देर बाद google review करने के बाद आपके ब्लॉग पर Google Ads आनी शुरू हो जाएगी 

Thursday 27 October 2016

Top 7 On-Page SEO Techniques 2016 - Hindi SEO Tutorials

What is the On-Page SEO?
On-Page SEO:- साधारण शब्दो में On-Page SEO वह काम है जो वेबसाइट पर किया जाता है। अथार्त वह काम जो वेबसाइट को design करते समय और बनते समय किया है । On-Page SEO सबसे महत्वपूर्ण काम है जिससे वेबसाइट की गूगल में रैंकिंग आती है और अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में इम्प्रूव करने के लिए भी बहुत उपयोगी है ।

Top 7 On-Page SEO Techniques 2016 - Hindi SEO Tutorials


On-Page SEO की निम्न तकनीके है जो आज कल ज्यादातर लोग काम में लेते है :-

Monday 24 October 2016

What is the Search Engine Optimization in Hindi - SEO

हेल्लो दोस्तों मै हूँ आपका दोस्त बंटी भार्गव, और आज मै आपको बताने जा रहा हू SEO के बारे मै, SEO क्या है, SEO कैसे होता है, SEO के प्रकार, SEO क्यों जरुरी है आपकी वेबसाइट के लिए आदि के बारे मै आज बात करेंगे । अगर आपको यह Tutorial पसंद आये तो प्लीज इसे अपने दोस्तों से शेयर करे 
What is the Search Engine Optimization in Hindi - SEO



सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या है?

Sunday 23 October 2016

How to Create a Facebook Account - Facebook Tutorials in Hindi

आज हम इस टुटोरिअल में जानेगे की कुछ ही पालो में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये ?
How to Create a Facebook Account - Facebook Tutorials in Hindi

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए हमारे पास एक मोबाइल नंबर या एक ईमेल एड्रेस होना आवश्यक है जिसके बिना हम फेसबुक अकाउंट नहीं बना सकते है|

Saturday 22 October 2016

How To Create a Facebook Page Tutorial in Hindi

यह तो आप जानते ही है कि फेसबुक दुनिया कि सबसे लोकप्रिय साइट है और इसकी सहायता से हम दोस्तों से जुड़े रह सकते है पर आज हम जानेगे कि फेसबुक पर अपने बिज़नेस या एंटरटेनमेंट के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाते है

How To Create a Facebook Page Tutorial in Hindi


अगर आपका कोई ऑनलाइन बिज़नेस है और आपका कोई फेसबुक पेज नहीं है तो आपकी बहुत बड़ी गलती है क्योंकि आज के टाइम में सबसे आसान तरीका है अपने बिज़नेस का फ्री में प्रमोट करने का तो वो है फेसबुक पेज |

How To Change A Custom Blogger Template in Hindi Tutorials

How To Change A Custom Blogger Template in Hindi Tutorials
जब मैंने ब्लॉगर पर ब्लॉगिंग शुरू की, तो ब्लॉगर की डिफ़ॉल्ट लेआउट पर अपने ब्लॉग को चलाने के लिए इस्तेमाल किया। लेकिन जब मैंने थोड़ा गहराई से ब्लॉग्गिंग के बारे में जाना तो मुझे महसूस हुआ की मेरे ब्लॉग का टेम्पलेट एक वेबसाइट की तरह दिखना चाहिए तो मैंने मेरे ब्लॉग की डिजाईन इस प्रकार बदली ।


How To Make a Blog with Blogger in Hindi

यहाँ पर आप ऑनलाइन पैसे कमाना सिख सकते है वो भी हिंदी में |
अगर आप ब्लॉगर में अपना ब्लॉग बनाना और रजिस्टर करना चाहते है तो यह बातें ध्यान से पढ़े, धन्यवाद :-
  1. सबसे पहले आप एक ब्लॉगर में अकाउंट बनाइये - www.blogger.com या गूगल अकाउंट में sign in होइए
  2. ब्लॉगर में Sign In होने के बाद ब्लॉगर होमपेज के ऊपर बाईं ओर, नई ब्लॉग (New Blog) पर क्लिक करें।