Sunday 23 October 2016

How to Create a Facebook Account - Facebook Tutorials in Hindi

आज हम इस टुटोरिअल में जानेगे की कुछ ही पालो में फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये ?
How to Create a Facebook Account - Facebook Tutorials in Hindi

फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए हमारे पास एक मोबाइल नंबर या एक ईमेल एड्रेस होना आवश्यक है जिसके बिना हम फेसबुक अकाउंट नहीं बना सकते है|


सबसे पहले Facebook.com पर जाइये 
facebook.com पर जाने के बाद आपका नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, जन्म दिनांक, फिर अपना जेंडर सेलेक्ट करें फीमेल एंड मेल में से एक  जैसे - 

How to Create a Facebook Account - Facebook Tutorials in Hindi

उसके बाद "Create An Account" पर क्लिक करे अब आपका फेसबुक का अकाउंट बन चूका है

अब आपके ईमेल या मोबाइल पर फेसबुक का एक "Verification Code" आएगा और वह कोड अपने फेसबुक अकाउंट लगा कर अपने फेसबुक अकाउंट को verify कर ले

अकाउंट को वेरीफाई करने के बाद अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगा ले जिससे की आपके दोस्त या परिचित आपको पहचान सकें

कवर फोटो कैसे लगाएं?
प्रोफाइल पिक्चर लगाने के बाद एक प्रोफाइल कवर फोटो भी लगा सकते है, कवर फोटो लगाने के लिए Add Cover Photo पर क्लिक करे इसमें आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से फोटो को सेलेक्ट करके उपलोड कर ले

इसके बाद अपनी प्रोफाइल अच्छे से सजा ले जैसे उसमे अपनी पढ़ाई, कारोबार, नौकरी, अपने शहर का नाम(Hometown, और current city), आपको कौन-कोनसी लैंग्वेज आती है, आपको कोनसी बुक पसंद है, आपको कोनसी मूवी पसंद है, आदि जानकारी दे कर अपनी प्रोफाइल को सुन्दर बना सकते है

फेसबुक पर दोस्त कैसे बनाए ?
फेसबुक पर दोस्त आसानी से बना सकते है, हमे जिसे दोस्त बनाना है उसका नाम सर्च करना है फिर उसकी प्रोफाइल पर जाकर उसको "Add Friend" पर क्लिक कर के उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हो, 


फेसबुक पर ग्रुप्स में कैसे जुड़े?
फेसबुक पर ग्रुप में जुड़ने के लिए जिस ग्रुप में जुड़ना है उसका नाम खोज कर उस ग्रुप को खोल कर "Join Group" पर क्लिक करे अब आपकी रिक्वेस्ट ग्रुप एडमिन के पास जाएगी उसकी सहमति के बाद उस ग्रुप से जुड़ सकते हो 



अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें  धन्यवाद

No comments:

Post a Comment