Saturday 22 October 2016

How To Make a Blog with Blogger in Hindi

यहाँ पर आप ऑनलाइन पैसे कमाना सिख सकते है वो भी हिंदी में |
अगर आप ब्लॉगर में अपना ब्लॉग बनाना और रजिस्टर करना चाहते है तो यह बातें ध्यान से पढ़े, धन्यवाद :-
  1. सबसे पहले आप एक ब्लॉगर में अकाउंट बनाइये - www.blogger.com या गूगल अकाउंट में sign in होइए
  2. ब्लॉगर में Sign In होने के बाद ब्लॉगर होमपेज के ऊपर बाईं ओर, नई ब्लॉग (New Blog) पर क्लिक करें।

  3. नई ब्लॉग (New Blog) पर क्लिक  करने के बाद अपने ब्लॉग के लिए नाम दर्ज करें।
  4. नाम दर्ज करने के बाद अपने ब्लॉग का एक ब्लॉग एड्रेस या URL चुनें जैसे- http://onlinetutorialsinhindi.blogspot.in/ । यह आपके ब्लॉग को देखने के लिए पाठकों द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा।
  5. ब्लॉगर कुछ टेम्पलेट दिए हुए होते है उनमे से एक टेम्पलेट का चयन करें जो आपके ब्लॉग की थीम होगी।
  6. अब ब्लॉग बनाएँ पर क्लिक करें और आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा।
ध्यान से देखिये इस विडियो को 


No comments:

Post a Comment