Saturday 22 October 2016

How To Create a Facebook Page Tutorial in Hindi

यह तो आप जानते ही है कि फेसबुक दुनिया कि सबसे लोकप्रिय साइट है और इसकी सहायता से हम दोस्तों से जुड़े रह सकते है पर आज हम जानेगे कि फेसबुक पर अपने बिज़नेस या एंटरटेनमेंट के लिए फेसबुक पेज कैसे बनाते है

How To Create a Facebook Page Tutorial in Hindi


अगर आपका कोई ऑनलाइन बिज़नेस है और आपका कोई फेसबुक पेज नहीं है तो आपकी बहुत बड़ी गलती है क्योंकि आज के टाइम में सबसे आसान तरीका है अपने बिज़नेस का फ्री में प्रमोट करने का तो वो है फेसबुक पेज |



तो चलिए ज्यादा समय ख़राब न करते हुए अपने टॉपिक पर आते है और जानते है फेसबुक पेज कैसे बनाते है?

पेज को बनाने के लिए सबसे पहले फस्ब्बोक आईडी की जरूरत होती है अगर आपका फेसबुक का अकाउंट नहीं है तो यहाँ जानिए कैसे फेसबुक आईडी बनाते है?

फेसबुक अकाउंट में लॉगिन होने के बाद फेसबुक के होमपेज पर नीचे Create A Page पर क्लिक करे|
अब अगला पेज खुलेगा उसमे कुछ केटेगरी होगी उसमे अपने पेज की Category Select करे|

Local Business or Place: अगर आप फेसबुक पेज किसी दुकान और लोकल बिज़नेस हो उसके लिए बना रहे है तो ये category select करे फिर उससे सम्बंधित अपनी पूरी डिटेल्स भरे 

Company, Organization or Institution: अगर आपकी कोई कंपनी, आर्गेनाइजेशन और इंस्टिट्यूशन है तो इस category को select करे

Brand or Product: अगर आप किसी वेबसाइट, ब्रांड या किसी प्रोडक्ट का पेज बना रहे है तो इस category को select करे

Artist, Band or Public Figure: अगर आप किसी बड़ी हस्ती, हीरो, एक्टर, एक्ट्रेस, आर्टिस्ट, सिंगर, आदि का पेज बना रहे है तो इस category को select करे

Entertainment: इस केटेगरी को आप समझ ही चुके होंगे | इसमें किसी मूवी, फिल्म, गाने, बुक्स,आदि के पेज के लिए इस category को select करे

Cause or Community: इस केटेगरी में बनाते किसी भी टॉपिक पर और उसको शेयर करते है इसमें हम कम्युनिटी बना सकते है जिसमे जो भी लोग उस कम्युनिटी में होगा वो सभी पोस्ट कर सकते है जबकि दूसरी केटेगरी में ये सब नहीं होता

इनमे से कोई category select करे जिसका पेज बनाना है
फिर सेलेक्ट करने के बाद पेज का नाम डाले और Get Started पर क्लिक करे

अब जो पेज खुलेगा उसमे अपने पेज की जानकारी डाले फिर save info पर क्लिक करे 

अब अगले स्टेप में अपने पेज की प्रोफाइल पिक्चर सेलेक्ट करनी होगी, आप चाहे तो इस स्टेप को स्किप कर सकते है और बाद में भी फोटो अपलोड कर सकते है

अगले स्टेप में Add To Favourites आता है इसमें हम स्किप भी कर सकते है और अगर हमे इस पेज को favourite में ऐड करना है तो Add To Favourites पर क्लिक करे


Country: इस में आप कंट्री, या फिर कोई सिटी दाल सकते है. जो प्लेस आप सेलेक्ट करेगे वही के लोग आपके पेज को देख और लिखे कर पाएंगे 

Age: यहाँ पर आप ऐज सेलेक्ट कर सकते है की  कोनसी उम्र के लोग आपके इस पेज को देखे.
इस में आप सेलेक्ट करे की आपका पेज सिर्फ आदमी देखे या सिर्फ औरत देखे या दोनों.

Interests: इस सेक्शन में आप अपने इंटरेस्टेड पेज सेलेक्ट कर सकते है.


Skip: अगर आप ये सब सेटिंग नहीं कहते तो स्किप की बटन पर क्लिक करे. में आपको सुग्गेस्ट करुगा की आप स्किप करे ताकि पूरी दुनिया में सभी लोग आपका पेज देख सके और लिखे कर सके.

No comments:

Post a Comment