Friday 20 January 2017

How to Earn through blogger - Adsense Tutorials in Hindi

अपने कभी यह नहीं सोचा होगा की आप अपने खाली समय में कुछ देर काम करके लाखो कमा सकते वो भी घर बैठे । भारत में बहुत से लोग कुछ घण्टे इन्टरनेट पर काम करके महीने के लाखो रूपए कमाते है । इनमे से एक है अमित अग्रवाल जो अपने ब्लॉग से महीने के 20 लाख से 30 लाख कमा रहे है । चलिए जानते है की कैसे करते है यह सब ।

इसके लिए हमारे पास गूगल मै अकाउंट होना चाहिए । अगर आपके पास गूगल का अकाउंट नहीं है तो यहाँ क्लिक करके देख सकते है कि कैसे गूगल मै अकाउंट बनाये ?

अब अपने गूगल खाते से ब्लॉगर.कॉम पर सिग्न इन  करे ।

और Create A Blog पर क्लिक कर के अपना ब्लॉग बना लीजये । घबराने की कोई बात नहीं है अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो आप यहाँ से सिख सकते है । Click Here -> How To Make a Blog with Blogger in Hindi

अब आप अपने इस ब्लॉग मै 5-10 दिन मे 25-30 बहतरीन सी पोस्ट कर दे, ताकि आपका ब्लॉग अच्छा और मजबूत दिखे।

इस के बाद ब्लॉगर मे Earnings पर क्लिक करे । अब आपको यहाँ पर लाल कलर का Sign Up for Adsense  बटन दिखा रहा होगा उस पर क्लिक करे ।

अब यहाँ पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन  कर ले ।

अपने ब्लॉग के कंटेंट की भाषा का चयन कर Accept Association पर क्लिक करे ।

अब Continue पर क्लिक करे।

अब आप अपने ब्लॉगर खाते मे अपने आप आ जायेंगे ।

Show ads on blog  - Yes पर क्लिक करके save setting पर क्लिक करे

कुछ देर बाद google review करने के बाद आपके ब्लॉग पर Google Ads आनी शुरू हो जाएगी 

No comments:

Post a Comment