Thursday 27 October 2016

Top 7 On-Page SEO Techniques 2016 - Hindi SEO Tutorials

What is the On-Page SEO?
On-Page SEO:- साधारण शब्दो में On-Page SEO वह काम है जो वेबसाइट पर किया जाता है। अथार्त वह काम जो वेबसाइट को design करते समय और बनते समय किया है । On-Page SEO सबसे महत्वपूर्ण काम है जिससे वेबसाइट की गूगल में रैंकिंग आती है और अपनी वेबसाइट की रैंकिंग में इम्प्रूव करने के लिए भी बहुत उपयोगी है ।

Top 7 On-Page SEO Techniques 2016 - Hindi SEO Tutorials


On-Page SEO की निम्न तकनीके है जो आज कल ज्यादातर लोग काम में लेते है :-

1. Page Titles:-
अपने Page Titles अपनी साइट पर सबसे महत्वपूर्ण SEO कारकों में से एक हैं। अपने पृष्ठों और पोस्टो में से प्रत्येक का अपना यूनिक टाइटल है, जो कि पेज के लिए मुख्य Keyword शामिल करना चाहिए था।

उदाहरण के लिए, यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हिंदी में इंडियन फ़ूड रेसिपीज पोस्ट कर रहे है । तो आपकी पोस्ट का टाइटल में यह कीवर्ड शामिल होना जरुरी है तो आपकी पोस्ट का टाइटल या शीर्षक "Indian Food Recipes in Hindi" होना चाहिए जिससे की आपकी रैंकिंग में फायदा हो ।

Note:-  Title के लिए सबसे अच्छी लंबाई - 50-60 कैरक्टर्स



2. Meta Descriptions:-

कई लोग अपनी पोस्ट या पेज में Meta Descriptions देना भूल जाते जो वेबसाइट की रैंकिंग के लिए सही नहीं है। यह Meta Descriptions अपने कीवर्ड्स  को टारगेट करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। जब सर्च इंजन में आपका कीवर्ड सर्च करता है तो आपकी वेबसाइट या पोस्ट का दिखना संभव हो जाता है, मतलब की आपकी वेबसाइट की उस कीवर्ड पर रैंकिंग आ जाती है ।

Note:- Meta Descriptions के लिए सबसे अच्छी लंबाई - 150-160 कैरक्टर्स


3. Meta Tags:-

वेबसाइट के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज Meta Tags है । Meta Tags के अंदर पेज टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कीवर्ड्स आदि आते है ।
एक वेबसाइट के लिए निम्न Meta Tags काम में आते है ।


4. Heading Tags:-
सामान्तः H1 से लेकर H6 तक काम में लेते है । जब आप अपनी वेबसाइट में कोई पोस्ट करते है तो उसमे उसकी हेडिंग्स भी देते है, एक पोस्ट या पेज में H1 का प्रयोग एक बार ही होना चाहिए ।
H2, H3, H4, H5, H6 का कई बार प्रयोग कर सकते है ।

Heading 1

Heading 2

Heading 3

Heading 4

Heading 5


5.Keyword Density:-
 Keyword Density भाई लोगो इस नाम से इतना घबराओ मत इसका अर्थ है कि अगर हम कोई आर्टिकल लिख रहे है तो उसमे अपने keywords को ज्यादा न दोहराऐ बस इसका इतना ही मतलब है ।

हम अपने आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा 2-5% keywords ले सकते है । अगर इससे ज्यादा हम keywords अपने आर्टिकल में लिखते है तो ये तरीका सही नहीं है । इससे हमारी वेबसाइट की रैंकिग नहीं आएगी और हमे उतना फायदा भी नहीं होगा  

6.Image SEO:-
हम जो भी फोटो लेते है वो किसी दूसरी वेबसाइट की कॉपी की हुए नहीं होनी चाहिए । फोटो हमारी खुद की बनाई हुई होनी चाहिए । फोटो यूज़र्स के समझ में आने वाली होनी चाहिए और उस आर्टिकल एवं पोस्ट से सम्बन्धित होनी चाहिए । सबसे पहले फोटो को alt tag और title tag दे इससे सर्च इंजन क्रावलेर्स को फोटो समझने में आसानी होगी और वह अपने सर्च रिजल्ट्स में अपनी फोटो को भी दिखायेगा।

<img title="Image SEO" alt="Image SEO" src="yourpath"/>

7.Internal Linking
On Page SEO का सबसे महत्वपूर्ण काम Internal Linking है । इसका अर्थ है की पोस्ट में अपनी वेबसाइट के लिंक देना । 
जैसे:- अब हम अगली पोस्ट में Off-Page SEO Technique के बारे में जानेगे। तो इसमें अपनी ही वेबसाइट का लिंक दे रखा है तो इसे कहते Internal Link Building है 

No comments:

Post a Comment