Monday 24 October 2016

What is the Search Engine Optimization in Hindi - SEO

हेल्लो दोस्तों मै हूँ आपका दोस्त बंटी भार्गव, और आज मै आपको बताने जा रहा हू SEO के बारे मै, SEO क्या है, SEO कैसे होता है, SEO के प्रकार, SEO क्यों जरुरी है आपकी वेबसाइट के लिए आदि के बारे मै आज बात करेंगे । अगर आपको यह Tutorial पसंद आये तो प्लीज इसे अपने दोस्तों से शेयर करे 
What is the Search Engine Optimization in Hindi - SEO



सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) क्या है?

SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) एक वह प्रक्रिया है जिसमे अपनी वेबसाइट की रैंकिंग सर्च इंजन में उच्च पद प्राप्त करने के लिए काम किया जाता है 
और 
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन खोज इंजन के शीर्ष में ग्राहक की वेबसाइट लाने के लिए प्रक्रिया है।


SEO एक फ्री प्रोसेस है इसमें कोई भी खर्च नहीं लगता और यह आर्गेनिक होता है।



SEO के प्रकार :-

1. WHITE HAT SEO :- वाइट हैट एसईओ वह तकनीक है जो एकदम लीगल और गूगल के नियमो के अनुकूल है, इसमें वेबसाइट की रैंकिंग बनी रहती है और वेबसाइट ब्लॉक या बैन नहीं होती है। यह सबसे अच्छा तरीका है।


2. BLACK HAT SEO : ब्लैक हैट एसईओ वह तकनीक है जिसमे वेबसाइट की रैंकिंग तो तुरंत आ जाती है लेकिन इसमें वेब साइट को ब्लॉक या बन होने का डर रहता है, गूगल ने ब्लैक हैट एसईओ पर पाबन्दी लगा रखी है ।

SEO की तकनीके निम्न है :-




अब हम अगली पोस्ट में On-Page SEO Technique के बारे में जानेगे

No comments:

Post a Comment